परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के बड़आ पंचायत के वैश्य के बारी गांव में सड़क निर्माण नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया तथा जनप्रतिनिधि एवं सरकार पर उदासीनता का आरोप लगाया। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव को रघुनाथपुर-मांझी मुख्य पथ पर से जोड़ने की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि जब से यह गांव अस्तित्व में आया आज तक गांव के लोगों को सड़क नसीब नहीं हुई। इस कारण ग्रामीण पगडंडी के सहारे आवागमन करने को मजबूर होते हैं। देश एक तरफ 75 वां आजादी महोत्सव मना रहा है वहीं दो हजार की आबादी वाला वैश्य के बारी गांव के ग्रामीण सड़क के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जब चुनाव आता है तो जनप्रतिनिधि सड़क बनाने का आश्वासन देते हैं, चुनाव बीतने के बाद सभी वादे भूल जाते हैं। सड़क निर्माण को कौन कहे इधर मुड़कर देखना भी उचित नहीं समझते।
जब जनप्रतिनिधियों से संपर्क किया जाता है तो वे टाल-मटोल की नीति अपनाते हैं। वहीं पदाधिकारियों से सड़क निर्माण की मांग करने पर सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि सबसे ज्यादा परेशानी बरसात के दिनों में होती है। बरसात के मौसम में कहीं आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। पगडंडी रास्ते पर दो से तीन फीट पानी लग जाता है। इस कारण बच्चों को विद्यालय आने-जाने में परेशानी होने के कारण उनकी पढ़ाई भी बाधित हो जाती है। प्रदर्शन करने वालों में जितेंद्र कुमार पटेल, सुनील पटेल, उपेंद्र कुमार, राज कुमार, अमलेश बिंद, अनिल बिंद, बिहारी यादव, अरविंद पटेल, भीखम तुरहा, श्रीनिवास पटेल समेत काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।