परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया प्रखंड की पहाड़पुर-तीनभेड़िया सड़क के निर्माण में घटिया सामग्रियों का प्रयोग करने और मापदंड पर खरा नहीं उतरने से नाराज पहाड़पुर के ग्रामीणों ने रामप्रवेश पासवान के नेतृत्व में बुधवार को पहाड़पुर-तीनभेड़िया सड़क पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने इसके सही ढंग से सड़क निर्माण नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। ग्रामीणों का आरोप था कि यह सड़क महज नौ-दस दिनों पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई थी, लेकिन इस नवनिर्मित सड़क के नीचे दबी घास सड़क के बाहर निकलने लगी है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के तुरंत बदहाल हो जाने कारण सड़क पर कम गिट्टी एवं तारकोल दिया गया है। नतीजतन दबी घास के निकलने से सड़क में जहां तहां दरार आने लगी है। ग्रामीणों कहना था कि इस पर जब भारी वाहनों का आवागमन शुरू होगा तो इसकी दशा और खराब हो जाएगी। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण सोनू कुमार पासवान, आदित्य कुमार, अब्दुल मन्नान,रिजवान अहमद, बबलू अहमद, विशु कुमार मिश्र, विकेश कुमार आदि ने जमकर नारेबाजी की तथा जिलाधिकारी से जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
विज्ञापन