परवेज अख्तर/सिवान : जिले दारौंदा प्रखंड के विभिन्न गांव में पशुओं में खुरहा, मुंह पक्का रोगों से बचाव के लिए शुक्रवार को टीकाकरण अभियान शुरू हो गया। यह अभियान 7 जून तक चलेगा। शुक्रवार को सहदौली, नंदा टोला, ताल खीरा, कौथुआ सारंगपुर, रमसापुर, मदनपुर, करसौत, पिनर्थु खुर्द, कोड़ारी कला, धनौती, रानीबारी एवं नंदुटोला में टीकाकरण की शुरुआत हुआ। इस अभियान के तहत सभी टीका कर्मी घर-घर जाकर इस विषाणु जनित रोग से बचाव के लिए पशुओं को नि:शुल्क टीकाकरण करेंगे। इस टीकाकरण अभियान में पशु चिकित्सक डॉ. संजय कुमार कौशिक के नेतृत्व में अजय कुमार बैजनाथ, बालरूप राम, सुनील राम, राजू राम, अश्विनी सिंह, मिथिलेश यादव, दिनेश यादव सहित 12 कर्मी टीकाकरण में शामिल हैं। यह अभियान 15 दिनों तक लगातार चलेगा। इसके लिए पंचायतों में गांववार कार्यक्रम तिथि तैयार कर दी गई है। इस अभियान में 27100 पशुओं को टीकाकरण किया जाना है। इस संबंध में पशु चिकित्सक संजय कुमार कौशिक ने बताया कि टीकाकरण के दौरान लाभुकों के मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, वोटर आइडी नबंर अंकित करना है। इस अभियान में कोई योग्य पशु छूटे नहीं इसका पूरा ध्यान रखना है। सरकार के दिशानिर्देश के मुताबिक सामान्य, अनुसूचित जाति, जन जाति के पशुओं को अलग-अलग डाटा बनानी हैं। पशुपालकों से इसका पूरा लाभ उठाकर अपने पशुओं को स्वास्थ्य बेहतर रखने का आह्वान किया। अगर टीकाकरण के दौरान किसी पशुओं का टीकाकरण नहीं लगने या कर्मियों द्वारा किसी तरह की शुल्क मांगने की सूचना या शिकायत वरीय अधिकारियों से करें, अवश्य कार्रवाई की जाएगी। 25 मई को प्रखंड के पांडेयपुर, महाचौर, गिरि टोला, कौथुआसांरगपुर, सवान विग्रह, करसौत, पिनर्थु, कोड़ारी खुर्द, धनौती, मड़सरा, नंदुटोला आदि गांवों में टीकाकरण होगा।
दारौंदा में पशु टीकाकरण अभियान का शुरू
विज्ञापन