परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी प्रखंड मुख्यालय स्थित पशु अस्पताल में शुक्रवार को 30 नवंबर से 14 दिसंबर तक चलने वाले पशु टीकाकरण अभियान का उद्घाटन टड़वा पंचायत के मुखिया धनंजय सिंह ने फीता काटकर किया। मुखिया ने बताया कि पशुओं में होने वाले मुंहपक्का, खुरपक्का रोग का टीकाकर किया जाएगा। जानकारी के अनुसार उक्त कार्यक्रम के तहत गुठनी प्रखंड पोषक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी स्वस्थ पशुओं (गाय, भैंस) का घर-घर जाकर मुंहपक्का एवं खुरपक्का रोग का टीकाकरण करना हैं। प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकार शिवशंकर कुमार ने बताया कि हमारा लक्ष्य पोषक क्षेत्र के सभी पशुओं के स्वास्थ्य की संपूर्ण रक्षा करना और इसके लिए पशु पालकों को जागरूक करना है। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख कामोद नारायण सिंह, डाटा इंट्री ऑपरेटर सरिता कुमारी मिश्रा, ओमप्रकाश यादव के साथ सभी टीकाकरण कर्मी मौजूद थे।
गुठनी प्रखंड में पशु टीकाकरण अभियान शुरू
विज्ञापन