परवेज अख्तर/सीवान:
भगवानपुर हाट सामुदायिक केंद्र की एएनएम रंजू कुमारी को नेशनल एवर्ड से नवाजा गया है.उनके द्वारा नर्सिंग के क्षेत्र में बेहतर काम करने के कारण उन्हें यह पुरस्कार दिया जाएगा.इससे क्षेत्र के लोगों में बहुत खुशी है.राष्ट्रपति द्वारा उन्हें नेशनल एवर्ड से सम्मानित किया जाएगा.इस सम्बंध में उनसे बात करने पर उन्होंने बताया कि एवार्ड के लिए उनका नाम सलेक्ट हुआ है यह जानकर मुझे खुशी का ठिकाना नही रहा.मेरे आँख से अचानक आँशु निकलने लगा.मैंने जिंदगी में इतनी खुशी कभी नही महशूस की थी.उन्होंने बताया कि मुझे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार,के द्वारा दिनाक 6/1/2021 को यह जानकारी मिली. बाद में स्वास्थ्य प्रबन्धक गुलाम रब्बानी ने भी मुझे इसके सम्बन्ध में बताया.उन्होंने बताया कि मैं 9/9/1998 को भगवानपुर हाट पीएचसी में योगदान की.मेरा मायके ऊजाय तथा सशुराल बड़कागाँव मिश्रवलिया में है.मेरे पति पटेल सिंह गांव पर ही बिजनेश मैंन है.
उनको कई गाड़ियां तथा जेसीबी है.परिवारिक पृष्ठ भूमि में उन्होंने बताया कि मुझे मात्र तीन पुत्रियां है.बड़ी बेटी दीपिका 23 वर्ष की है जो स्नातक की छात्रा है जेपीयू कि.उसके बदवाली बेटी सेजल 17 वर्ष की है जो सूरत ,गुजरात मे इंजीनियरिंग में है तथा सबसे छोटी बेटी काजल है जो सूरत में हीं नर्सिंग स्नातक कर रही है.दोनों बेटी जुड़वा है.नेशन एवार्ड के लिए चयनित होने पर अस्पताल के स्टाफ डॉ आरके एन सहाय,डॉ हरेंद्र सिंह, के अलावा सहायक खुर्शीद जी,उपेंद्र सिंह, योगेंद्र प्रसाद, के अलावे उनके गांव के मुखिया पति सतेंद्र राम,मुखिया इंद्रावती देवी,सरपंच बागेश्वर प्रसाद आदि ने खुशी ब्यक्त की है.इस सम्बंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि दो एएनएम उषा,एवं रंजू के नाम को मेरे द्वारा भेजा गया था जिसमे इनका चयन बेहतर कार्य करने के लिए हुआ है.