परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा के भीखाबांध तथा बड़हरिया के यमुनागढ़ मंदिर परिसर में महावीरी मेला बुधवार को शांतिपूर्वक माहौल में संपन्न हो गया। इस दौरान जयश्रीराम एवं जय हनुमान के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। वहीं ढोल ताशे की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा। इस दौरान युवाओं ने अपना करतब दिखा लोगों का खूब मनोरंजन किया। महावीरी जुलूस प्रशासनिक कड़ी चौकसी के बीच निर्धारिण रूट एवं समय से निकाली गई। इस मौके परकाफी संख्या में लोग पारंपरिक हथियार से लैस दिखे। वहीं मेले में विभिन्न तरह की झांकिया आकर्षण का केंद्र रही। दारौंदा प्रखंड के भीखाबांध के भैया बहिनी महावीरी झंडा मेले में बुधवार को लोग उमड़ पड़े।भैया बहिनी मंदिर में पूजन को ले भक्तों की भारी मंदिर में उमड़ पड़ी। मेला के अवसर पर आसपास के आधे दर्जन गांवों से हाथी, घोड़े, बैंड बाजे एवं गगनचुम्बी महावीरी ध्वज से सुसज्जित डंके की चोट पर पारंपरिक हथियारों से लैस अखाड़ा निकाला गया। इस दौरान युवाओं ने परंपरागत हथियार के साथ कला का प्रदर्शन किया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पदाधिकारी, बीडीओ रीता कुमारी तथा सीओ पारसनाथ राय पुलिस बल के साथ गश्त करते रहे। मेला को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में ग्रामीणों ने भी प्रशासन का सहयोग किया। वहीं बड़हरिया रामजानकी मंदिर परिसर लगने वाला महावीरी अखाड़ा मेला शांति पूर्वक ढंग से संपन्न हो गया बड़हरिया में कुल 12 अखाड़ों ने हिस्सा लिया। मेला में ढोल नगाड़ों के साथ जयश्रीराम के नारों से बड़हरिया मुख्यालय गूंज उठा। मेला में उपस्थित कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। मेला में बड़हरिया, कोइरीगावां, भलुआ, नवलपुर, सुरहिया, खानपुर, रानीपुर, सदरपुर, चैन छपरा, सदरपुर, हरदिया, पड़रौना सहित एक दर्जन से ज्यादा गांवों के अखाड़ों ने भाग लिया। कुछ अखाड़े बड़हरिया थाना चौक होते हुए तो कुछ बड़हरिया के परमा मोड़ होते हुए श्रीरामजानकी मठ पर पहुंचे। रामजानकी मठ परिसर में झूला सहित अन्य तरह के खेल आकर्षण का केंद्र बने रहे। वहीं मेला में युवाओं के करतब लाठी, फरसा व तलवार के कला का प्रदर्शन किया गया। मेला में प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था कर रखी थी। जगह-जगह पुलिस बल तैनात किए गए थे। मेला में एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय, एसडीएम, अंचलाधिकारी गौरव प्रकाश, बीडीओ अशोक कुमार, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सहित काफी संख्या में मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। हरदिया, कोइरीगांवां, सुरहिया, थाना चौक, जामो चौक, तरवारा रोड श्री रामजानकी मठ सहित करीब एक दर्जन मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। सीसी कमरे से मेला की निगहबानी की जा रही थी। शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। शांति व्यवस्था और भाइचारा के माहौल में मेला संपन्न कराने के लिए प्रशासन के अधिकारियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी मदद ली गई थी। बजरंग बली की मूर्ति के साथ बड़हरिया का महावीरी मेला श्री रामजानकी मंदिर पर जाकर पूजा अर्चना के साथ संपन्न हो गया। मेला लोगों से खचाखच भरा था।
महावीरी मेला में जय श्रीराम से उद्घोष से वातावरण हुआ भक्तिमय
विज्ञापन