बड़हरिया प्रखंड व जामो थाना क्षेत्र के जोगापुर कोठी गांव की है घटना
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बड़हरिया प्रखंड व जामो थाना क्षेत्र के जोगापुर कोठी गांव के तौफीक अब्बास के पुत्र आरजू अब्बास (24) को असमाजिक तत्वों ने हमला कर घायल कर दिया. आरजू अपने खेत की चहारदीवारी तोड़ रहे असामाजिक तत्वों को जब मना करने पहुंचा तो असामाजिक तत्वों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. वहीं आरजू अब्बास को बचाने आये उनके दो भतीजे सकलैन अब्बास व अफरीदी अब्बास को भी असमजिक तत्वों ने पिटाई कर दी. असमजिक तत्वों की पिटाई से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये.
घायलों का इलाज सीएचसी, बड़हरिया में कराया गया. इस संबंध में बड़हरिया प्रखंड के जोगापुर निवासी आरजू अब्बास ने गुरुवार को जामो थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने जामो थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के गुल भर शाह, यूसुफ शाह, गुड्डू शाह, बाबुद्दीन शाह, छोटे शाह, रहीमुद्दीन आलम, मो कलामुद्दीन, गुलाब शाह,टूना आदि सहित अन्य अज्ञात लोगों को आरोपित किया है. आरजू अब्बास ने अपने आवेदन मे लिखा है कि बड़हरिया प्रखंड के रामपुर गांव में उसकी कई मौरूसी जमीन थाना नंबर-479,खाता नंबर- 127, सर्वे नंबर- 2553 व 2555 रकबा 11 कठ्ठा जमीन है.
जिसकी चहारदीवारी रामपुर के उन लोगो द्वारा तोड़ी जा रही थी. पीड़ित आरजू जब चहारदीवारी तोड़ने से उन लोगों को मना किया तो हमलावरों ने लाठी, डंडा, रड आदि से जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया. साथ ही,पीड़ित ने अपने भतीजे की अपाची बाइक, मोबाइल व दो हजार रुपये छीनने का आरोप लगाया है. इस संबंध में जामो पुलिस ने बताया कि आवेदन मिला है. छानबीन चल रही है. जांच कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.