सिवान के बड़हरिया में सदर एसडीओ श्री रामबाबू बैठा के वाहन के पास असामाजिक तत्वों ने फोड़ा सुतली बम

0
  • पथराव व अगजनी के मामले में 32 उपद्रवियों के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी
  • दोनों पक्षों के 20 लोगों की हुई गिरफ्तारी

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
बड़हरिया थाना मुख्यालय के बड़हरिया पुरानी बाजार के पश्चिम टोला में गुरुवार की देर शाम में हरदियां महावीरी मेला में बड़हरिया गांव का अखाड़ा ले जाने के क्रम में हुए पथराव व अगजनी के बाद पूरे बड़हरिया बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है.बड़हरिया बाजार की अधिकांश दुकानें बंद हैं व बड़हरिया पुरानी बाजार में सैप के जवानों चप्पे- चप्पे पर तैनात हैं.विदित हो कि दो गुटों के बीच हिंसक झड़प के बाद देर रात को बड़हरिया पहुंचे डीएम अमित कुमार पांडेय व एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने पदधिकारियों को मुस्तैद रहने के साथ उन्हे आवश्यक निर्देश दिए गये.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं हरदियां महावीरी मेले से लौट रहे सदरपुर के अखाड़े में शामिल ट्रॉली को कुछ असमाजिक तत्वों ने ब्लॉक के सामने घेर लिया.जैसे ही इसकी सूचना थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर को मिली, उन्होंने दलबल के साथ पहुंचकर अपनी निगरानी में सदरपुर के अखाड़े को सदरपुर गांव तक पहुंचाया.दरअसल पथराव के बाद प्रशासन ने सदरपुर अखाड़े को हरदियां टोले से ही बड़हरिया होकर निकल जाने का निर्देश दिया गया था. वहीं एसडीओ रामबाबू बैठा जब बड़हरिया से सीवान के लिए जामो चौक से होकर ब्लॉग रोड में निकल रहे थे तो उनके वाहन के पास बयशम फोड़ दिया गया.इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष श्री प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि सुतली बम अज्ञात असामाजिक तत्वों ने एसडीओ श्री रामबाबू बैठा के वाहन के पास फोड़ दिया.