बड़हरिया में असामाजिक तत्वों ने महिला को किया जख्मी, रुपये व जेवर छीना

0

परवेज अख्तर/सीवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के कोइरीगांवा जोगी टोला गांव के गोरी अहमद की 30 वर्षीया पुत्री संजीदा बेगम के साथ रविवार को असामाजिक तत्वों ने मारपीट की व इसी दौरान रुपये व जेवर छीन लिया. जख्मी महिला का इलाज सीएचसी बड़हरिया में कराया गया. पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर थाना क्षेत्र के करबला बाजार के सनौवर शाह, साबिर शाह व बीना खातून को आरोपित किया है. पीड़िता ने अपने आवेदन में लिखा है कि बड़हरिया बाजार से शादी का सामान खरीद कर अपने बहनों के साथ अपने घर रविवार को वापस लौट रही थी. गाड़ी से उतर कर वे करबला बाजार होकर अपने घर जाने लगी तभी इस घटना का अंजाम दिया गया. विरोध करने पर लोहे की रड व लाठी से प्रहार किया गया. जिससे संजीदा बेगम का हाथ फट गया. पीड़िता ने कहा है कि उसे बचाने आयी उसकी बहनों गुलशबा खातून व शहजादी खातून के साथ भी मारपीट की गयी. थाना में आवेदन देकर पीड़िता ने कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी की जा रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali