अल्पसंख्यक सम्मेलन को सफल बनाने की अपील

0
metting of JDU

परवेज अख्तर/सिवान : शहर के सर्किट हाउस मे साेमवार को बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इरशाद अली आजाद की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में चेयरमैन ने 15 नवंबर को शहर के जेडए इस्लामिया कॉलेज के सेंट्रल हाॅल में आयोजित होने वाले अल्पसंख्यक सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर कार्यकर्ताओं को तैयारी में लग जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि उक्त सम्मेलन में जिले से अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी होने पर ही सिवान के अल्पसंख्यकों को सम्मान और हक मिलेगा। सम्मेलन के माध्यम से ही हम अपनी आवाज राज्य के मुखिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंचाएंगे। महाराजगंज के विधायक हेमनारायण सिंह ने कहा कि सूबे की नीतीश सरकार में अल्पसंख्यकों का संपूर्ण विकास हुआ है।alpsankhayak मुख्यमंत्री ने अकलियत समाज को सम्मान देकर विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है। जिसका अल्पसंख्यक समाज सम्मान देकर विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है। जिसका अल्पसंख्यक समाज का एक-एक सदस्य सदैव ऋणी रहेगा। जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाआें से लोग लाभान्वित हो रहे है। मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष मुर्तुजा अली कैसर, जफर अहमद गनी, मकबुल आलम, अनवर सिवानी, मुर्तुजा अली पैगाम, आशिफ इमाम, प्रो. तौहीद, नवी अहमद, मो. रईस के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali