परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के नौतन स्थानीय नौतन निवासी प्रभुनाथ राय ने एसपी को आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करने की गुहार लगाई है. एसपी को दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि 26 अक्टूबर को दुकान पास रखे एक चौकी, बिछावन, कम्बल एवं बाल्टी चोरी कर लिया गया. नौतन थाना पुलिस को पांच लोगों के विरुद्ध लिखित आवेदन दिया गया. परन्तु नौतन पुलिस द्वारा कोई करवाई नही किया गया. फिर 28 अक्टूबर को नामित लोगों द्वारा मेरे दुकान की ताला तोड़कर बिक्री करने के लिए रखा गया मोबिल एवं मोटर्स पार्ट्स आदि समान निकाल लिया गया. जो करीब दस हजार रुपये मुल्य का था.प्रभुनाथ राय ने नौतन थाना पुलिस को लिखित आवेदन दिया. फिर भी कोई कार्रवायी नही हुई.प्रभुनाथ राय ने नौतन पुलिस पर आरोप लगाते हुये कहा है कि मुझे जान बुझ कर परेशान किया जा रहा है. बार बार अपराधियों के सहयोग से मेरे साथ आपराधिक कृत्य किया जा रहा है. नाना प्रकार की धमकी दी जा रही है. मेरे मकान व दुकान की ताला तोड़कर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है. नौतन थाना पुलिस मुक दर्शक बनी हुई है.
एफआईआर दर्ज करने के लिए एसपी को दिया आवेदन
विज्ञापन