परवेज अख्तर/सिवान :- अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा प्री-मैट्रिक/पोस्ट मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि दी जाती है। शैक्षिक सत्र 2020 में प्री मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्रा इसका लाभ लाभ पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि योजना के तहत सरकारी एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को लाभान्वित कराया जाएगा। नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से अल्पसंख्यक छात्र-छात्राएं संबंधित कागजातों के साथ 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर शिक्षण संस्थानों का शत-प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित किया जाना है। वैसे शिक्षण संस्थान जिन्होंने अबतक नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कराया है, वें शीघ्र ही जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय से संपर्क कर अपना पंजीकरण करा लें, अन्यथा उक्त संस्थान के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित होना पड़ेगा। उन्होंने कहा किसी छात्र को ऑनलाइन आवेदन के साथ किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है। इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन करने के समय अंक प्रमाणपत्र सहित अन्य मांगे गए सभी कागजातों को देना अनिवार्य होगा। निर्धारित समय तक ही ऑनलाइन आवेदन छात्रवृत्ति के लिए मान्य होंगे।