अनुमति नहीं मिलने पर जिला प्रशासन के विरुद्ध मार्च निकालने की कही बात
आइसा व ऐपवा ने लगाया प्रशासन पर मामले को दबाने का आरोप
कहा, दिव्यांग बच्ची को नहीं मिलने पर दिया आंदोलन की चेतावनी
परवेज़ अख्तर/सिवान:- विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान की सात वर्षीय बच्ची के साथ हुये दुष्कर्म मामलें की जांच करने के लिए ऐपवा व आइसा ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर अनुमति मांगी है. आइसा राज्य कमेटी सदस्य विकास यादव ने कहा कि दो दिनों के अंदर जिला प्रशासन द्वारा विशिष्ट दत्तक संस्थान में जाने की अनुमति नहीं देता है तो आइसा एवं ऐपवा जिला प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेगा. उन्होंने कहा कि मासुम बच्ची को न्याय दिलाने तथा दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवायी करने के लिए ऐपवा व आइसा क्रम बद्ध आंदोलन चलायेगी. हमलोग चाहते हैं कि हमारी जांच कमेटी विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान जाकर घटना के संबंध में कर्मचारियों तथा बच्चों से बातचीत कर सही बात का पता लगावे. जिला प्रशासन द्वारा आइसा एवं ऐपवा को जांच करने की अगर अनुमति नहीं देता है तो इसका मतलब है कि दुष्कर्म मामलें पर जिला प्रशासन द्वारा पर्दा डालने का प्रयास किया जा रहा है.रविवार को ऐपवा नेत्री मालती देवी के नेत्त्व में छह सदस्यीय टीम विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान जांच करने के लिए गयी थी. लेकिन संस्थान की प्रबंधक ने बिना जिलाधिकारी के अनुमति के संस्थान में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी गयी.