परवेज़ अख्तर/सिवान:
नौतन- मैरवा मार्ग के शाहपुर नहर पुल के समीप शनिवार को दिनदहाड़े बाइक सवार तीन अपराधियों ने बोलेरो लूट ली। तीनों अपराधी एक ही बाइक पर सवार थे। सभी ने गमछे से अपना मुंह बांध रखा था। सभी के हाथों में पिस्टल था। अपराधियों ने बोलेरो को ओवरटेक कर रोक लिया। इसके बाद पिस्टल का भय दिखा बोलेरो लूट कर फरार हो गए। मिश्रचक गांव निवासी श्रीनारायण कुशवाहा ने घटना को लेकर थाने में लिखित आवेदन दिया है। कहा है कि शनिवार को मैरवा से अपनी बोलेरो का रिपेयरिंग करा ड्राइवर के साथ वापस गांव लौट रहा था।
इसी दौरान शाहपुर नहर पुल के समीप एक बाइक पर सवार मुंह बांधे तीन अपराधियों ने ओवरटेक रोक लिया। फिर हथियार के बल पर उन्हें व उसके ड्रावइर को नीचे उतार दिया। इसके बाद दो अपराधी बोलेरो लेकर मैरवा की तरफ फरार हो गए। वहीं एक अपराधी बाइक बाइक लेकर बोलेरो के पीछे-पीछे चला गया। बता दे कि अपराधियों के बुलंद हौसले से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। अपराधी आए दिन किसी न किसी दिन बड़ी घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जा रहे हैं। लगातार हो रही घटनाओं को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है।
चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत
नौतन थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर लगातार चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। एक के बाद एक चोरी की घटना को चोर अंजाम दे रहे हैं। चोरों द्वारा थाना क्षेत्र के दो गांवों से तीन दिनों के अंदर दो चारपहिया वाहनों की चोरी की गयी है। जगदीशपुर गांव निवासी राजन सिंह की बोलेरो गाड़ी बुधवार की रात में चोरों ने चोरी कर ली। उस गाड़ी की चोरी की एफआईआर दर्ज कर पुलिस अभी छानबीन में जुटी ही थी कि शुक्रवार की रात में नारायणपुर गांव निवासी छोटेलाल सिंह की मारुति इको वैन गाड़ी सेमरा स्थित उनकी गिट्टी बालू की दुकान से चोरी हो गई। इसको लेकर छोटेलाल सिंह ने आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।