परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले में हो रहे अवैध हथियार के खरीद बिक्री मामले में गुप्तचर के जरिये पुलिस काफी सक्रिय हो गई है।अवैध हथियार व बिक्री के पेशे में लगे रहने वालों की अब खैर नही है।पुलिस हरेक तरह से अपनी जाल बिछा दी है।इसी कड़ी में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है।पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार लोगों ने अपना नाम क्रमशः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भंटापोखर निवासी लालबिहारी मिश्रा का पुत्र देवेंद्र कुमार मिश्रा, मझौली रोड़ मैरवा निवासी अनिल सिंह का पुत्र विशाल कुमार, मैरवा के ही मनोज सिंह का पुत्र हिमांशु कुमार व हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हबीबनगर निवासी मो.आलम का पुत्र ईमाम हसन बताया। पुलिस ने इनके पास से दो देशी पिस्टल, चालीस अदद कारतूस, 5 मोबाइल फोन , चार मैग्जिन व दो बाइक बरामद किया है।इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी नवीन चन्द्र झा ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मैरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ढाला के पास कुछ अपराधी एकत्रित होकर किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस लक्ष्मीपुर ढाला पहुंची। जहां चार युवक मौजूद थे। इस दौरान पुलिस को देख इमाम हसन वहां से भागने में सफल रहा। वहीं विशाल, देवेंद्र व हिमांशु को पुलिस ने मौके से धर दबोचा। बाद में गिरफ्तार युवकों के निशानदेही पर पुलिस ने हबीबनगर से इमाम हसन को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि इमाम हसन शिक्षक है जो हबीबनगर मखतब में पदस्थापित है। हालांकि गिरफ्तार युवकों का अबतक कोई अपराधिक इतिहास नहीं मिला है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों ने अपने कई अन्य साथियों के बारे में भी कुछ महत्वपुर्ण जानकारी दी है। जिसके आधार पर पुलिस काम कर रही है।उन्होंने बताया की प्रथम दृष्टया के अनुसंधान में पकड़े गए लोग हथियार की खरीद व बिक्री का धंधा भी करते है।एसपी श्री झा ने बताया की बरामद बाइक की भी जाँच की जा रही है।अगर उनके कागजात पकड़े गए लोगों द्वारा नही सौंपी गई तो न्यायालय में चार्जसीट समर्पित करने से पहले उनके बिरुद्ध लगे धाराओं में संसोधित किया जायेगा।
हथियार संग सरकारी शिक्षक व कारोबारी चढ़े पुलिस के हत्थे
विज्ञापन