आर्मी के सूबेदार ने ली एनसीसी भर्ती परीक्षा

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा तथा गुठनी में बुधवार को 7- बिहार आर्मी बटालियन छपरा द्वारा एनसीसी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। इस दौरान शारीरिक एवं लिखित परीक्षा ली गई। इसमें सफल प्रतिभागियों का चयन किया गया। मैरवा के हरिराम उच्च विद्याल में कक्षा 9 के एक सौ छात्र शामिल हुए। कई चरणों की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अंतिम रूप से 15 कैडेटों का चयन हुआ। हालांकि 50 कैडेट का चयन होना निर्धारित था, लेकिन प्रतिभागी छात्रों की संख्या कम होने के कारण निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो सकी। प्रतिभागियों की संख्या कम होने का कारण विद्यालय में नामांकन की सुस्त रफ्तार, ग्रीष्मावकाश होना और एनसीसी भर्ती का प्रचार-प्रसार की कमी बताई जाती है। एनसीसी भर्ती परीक्षा 7 बिहार आर्मी बटालियन छपरा के सूबेदार जाकिर हुसैन और हवलदार धनंजय के द्वारा ली गई। इस अवसर पर ट्रुप संख्या 216 हरिराम उच्च विद्यालय मैरवा के एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट रमेश चंद्र प्रभारी मौजूद थे। कड़ी धूप के बावजूद प्रथम चरण में शारीरिक परीक्षा क्रीड़ा मैदान में आयोजित हुआ। इसमें ऊंची कूद पुशअप सीटअप दौड़ के बाद शारीरिक फिटनेस के लिए मेडिकल चेक अप किया गया। इसमें सफल रहे छात्रों को अंतिम चयन के लिए लिखित परीक्षा से गुजरना पड़ा, लिखित परीक्षा 100 अंक की हुई। इसके बाद 15 प्रतिभागी चयनित घोषित किए गए।
वहीं गुठनी स्थित लोकमान्य तिलक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में बुधवार को नेशनल कैडेट्स कोर के 7बिहार बटालियन द्वारा ६८ बच्चों का चयन किया गया। चयन के पूर्व बच्चों का शारीरिक,लिखित और मेडिकल जांच भी किया गया। सर्वप्रथम दौड़ कराकर कुछ व्यायाम कराया गया। 7 बिहार बटालियन छपरा के कर्नल जितेंद्र सिंह, सूबेदार मेजर आर के ग्रूम, सूबेदार रवींद्र कुमार सिंह,हवलदार अमोद कुमार, एनसीसी शिक्षक संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से छत्रों का चयन किया। चयनित छात्रों में अंकित कुमार चौधरी, आशुतोष पांडेय, रत्न वर्णवाल, शिवम पटेल, आफताब आलम, आशीष कुमार, दीपक यादव,रजनीश यादव, निखिल कुमार, छत्राओं में शिल्पी कुमारी,मधुरिमा, सोनी, संजना, अंजली, नीरज, आकृति,काजल, पल्लवी, कंचन, खुशी, सालेहा खातून, शबाना खातून,प्रगति द्विवेदी, स्मिता मिश्र, निशा शर्मा शामिल हैं।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali