परवेज अख्तर/सिवान :- सरकार उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के प्रति उदासीन दिख रही है,जिससे ग्रामीण स्तर पर आर्थिक तंगी के शिकार छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा ग्रहण करने से वंचित रह जाते हैं। इसलिए गरीब छात्र-छात्राओं को भी उच्च शिक्षा की व्यवस्था के लिए प्रखंड स्तर पर कम से कम एक डिग्री कॉलेज एवं अनुमंडल स्तर पर पीजी एवं बीएड की पढ़ाई की व्यवस्था होनी चाहिए। यह बात एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह ने जिले के भगवानपुर प्रखंड के महम्मदपुर गांव स्थित पूर्व मुखिया भुनेश्वर राय के आवास पर छात्र-छात्राओं की बैठक को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षा को चौपट कर छात्रों का भविष्य चौपट करने में तुली हुई है। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई सदैव छात्रहित की लड़ाई लड़ती रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि छात्रों के हक के लिए 6 दिसंबर से 8 जनवरी तक 630 किलो मीटर बिहार का पद यात्रा करने जा रहे हैं। इस अवसर पर सुशील कुमार, प्रदेश प्रवक्ता नीतेश कृष्ण वंशी, सिवान जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार, राजू राय, बेबी कुमारी, सुनीता कुमारी, अर्चना कुमारी आदि उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
प्रखंड स्तर पर हो डिग्री कॉलेज की व्यवस्था : एनएसयूआई
विज्ञापन