सिवान के मुफस्सिल थाना के वारंटियों को जल्द करें गिरफ्तारी: एसपी

0

एसपी ने किया मुफस्सिल थाने का निरीक्षण

परवेज अख्तर/सीवान:
पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार ने रविवार को मुफस्सिल थाना का निरीक्षण किया. थाना पहुंचकर निरीक्षण के कार्यो में जुट गए. अचानक एसपी की गाड़ी थाना में प्रवेश करते देख पुलिस कर्मी चौक गए. इस दौरान थाना प्रभारी को कई निर्देश दिया. निरीक्षण के वक्त मुफस्सिल थाना का नजारा बिल्कुल बदला-बदला सा नजर आ रहा था. थाना प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मी बिल्कुल अप टु डेट नजर आ रहे थे. एसपी ने थाना पहुंचने के बाद बारी-बारी से थाना के सभी महत्वपूर्ण अभिलेखों की गहन छानबीन की. मालखाना के अभिलेख की जांच की गई. जांच में सभी की स्थिति संतोषजनक पाई गई. एसपी ने सक्रिय अपराधियों के बारे में भी थाना प्रभारी ददन सिंह से जानकारी मांगी. थाना प्रभारी को लंबित मामलों को यथाशीघ्र निपटारा करने, वारंटियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एसपी ने कहा कि नियमित रूप से वाहनों के कागजात जांच करें. हेलमेट के प्रति बाइकरों में जागरूकता पैदा करने एवं थाने में फरियाद लेकर आए महिलाओं और वृद्ध जनों पर विशेष ध्यान देने को कहा. एसपी ने कहा कि आए दिन मुफस्सिल थाना क्षेत्र में भारी वाहनों के परिचालन के दौरान हो रहे सड़क जाम एवं अतिक्रमण से पुलिस पदाधिकारी सभी को निजात दिलाएं और बराबर गश्ती करने की जरूरत है. मौके पर परशुराम सिंह, राम विनय शर्मा, सुनील तिर्की, प्रमोद दास, रामशंकर प्रसाद सिंह, शम्भू झा सहित मुफस्सिल पुलिस बल मौजूद थे.