एसडीपीओ ने किया था मामले का सुपरविजन
पूरा परिवार भयभीत
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के नौतन थाना क्षेत्र के पचलखी में हुए अमीन हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी 20 दिनों के बाद भी नहीं हो सकी है । बता दें कि 16 मई की रात्रि में अपराधियों ने पचलखी पांडेय टोला निवासी विश्वनाथ पाठक के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी थी। जबकि उनकी पत्नी उर्मिला देवी के हाथ एवं पेट में गोली मारकर घायल कर दिया था । इस मामले में मृतक के पुत्र ब्रजेश पाठक ने थाने में आवेदन देकर दो लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया था । इसके बाद एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय ने हत्याकांड का सुपरविजन कर थानाध्यक्ष को उचित दिशानिर्देश दिया था ।
किंतु हत्या के 20 दिनों के बाद भी हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने में नौतन पुलिस पूरी तरह से विफल रही है । वहीं हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण पूरा परिवार आतंकित है। परिवार को यह डर है कि अमीन की हत्या करने वाले हत्यारे कहीं इनकी भी हत्या न कर दें । इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने बताया कि एफआईआर के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सभी आरोपी भूमिगत बताए जा रहे हैं । शिघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।