परवेज अख्तर/सिवान : बिहार सरकार एवं सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा नशा उन्मूलन, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर जन जागरूकता के लिए गुरुवार को कला जत्था के माध्यम से प्रखंड कार्यालय परिसर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कला जत्था के दल नायक अमित कुमार के साथ देव कुमार, मधु कुमारी, शीला कुमारी, रंजन कुमारी, केदार पटेल, संजय कुमार, उमेश तिवारी, द्वारिका राम थे। उन्होंने बिटिया बहादुर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। इसके द्वारा दहेज प्रथा के विरुद्ध उठ खड़े होने की अपील की। कला जत्था के कलाकारों ने अपने अभियान गीत हम सब का यह पैगाम है, बाल विवाह के मिटा दिह भैया के माध्यम से नशा मुक्ति और बाल विवाह उन्मूलन के लिए युवा पीढ़ी को आगे आने की अपील की। दहेज विरोधी गीत दहेजिया के कईसन चलनिया हो राम, कैसे बनी बेटी दुल्हनिया हो राम… को प्रस्तुत किया गया। कला जत्था के साथ जनसंपर्क विभाग का विकास रथ भी पहुंचा था।इसके द्वारा राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी स्क्रीन पर पिक्चर दिखा कर की गई।आदि लगे हुए हैं।
कला जत्था ने किया प्रखंड कार्यालय पर नुक्कड़ नाटक
विज्ञापन