परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के नौतन थाना क्षेत्र के मुरारपट्टी पंचायत के जगदीशपुर गांव में शनिवार की दोपहर अचानक आग लग जाने से 11 घर जलकर राख हो गए हैं। अगलगी की घटना में नगदी, आभूषण सहित दस लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि अचानक लगीं आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। चीख पुकार की आवाज सुन ग्रामीण आग लगने वाले गांव की तरफ दौड़ पड़े। ग्रामीण एक तरफ आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे कि आग दूसरे घर में लग जा रही थी। ग्रामीण जबतक आग पर काबू पाते तब तक झोपड़ीनुमा, करकटनुमा घर, अनाज, बर्तन, जेवर, नगदी समेत कई पेड़-पौधे सहित लाखों की संपत्ति राख हो गई। अग्निपीड़ितों में गौरीशंकर चौहान, कृष्णा चौहान, अरविंद चौहान, अर्जुन चौहान, मदन चौहान, फेंकू चौहान, ओसिहर चौहान, ओमप्रकाश चौहान, पप्पू चौहान, धर्मेंद्र चौहान, अच्छेलाल चौहान शामिल हैं। इस घटना में ओसिहर चौहान को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने की सूचना मिलते ही सीओ रवींद्र मिश्र, सीआई कृष्णा प्रसाद गुप्ता, थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल, एसआई सत्यनारायण सिंह, मुखिया अशोक चौधरी, सरपंच तारा कुमार चौधरी ने घटनास्थल पहुंच आग बुझाने में लोगों की मदद की।
नौतन में आग लगने से ग्यारह घर राख
विज्ञापन