- दो पिस्टल व नौ गोली बरामद
- मंजय कुमार सिंह कई साल से मवेशियों को कसाई खाना भेजने का करता है कार्य
✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
एसटीएफ की टीम ने शनिवार को असांव थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव स्थित झरही नदी बांध के समीप अपराध की योजना बनाते दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ टीम ने बदमाशों के पास से तलाशी के दौरान दो पिस्टल व नौ गोली बरामद की। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान पतार निवासी मंजय कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह एवं भूसी टोला निवासी अखिलेश यादव के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि एसआइटी टीम को सूचना मिली कि दो बदमाश शिवपुर गांव के समीप अपराध की योजना बना रहे हैं तभी एसआइटी टीम थाना के सहयोग से वहां छापेमारी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जब बदमाशों की तलाशी ली गई तो पतार निवासी मंजय कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह के पास से एक पिस्टल व पांच गोली तथा भूसी टोला निवासी अखिलेश यादव के पास से एक पिस्टल एवं चार गोली बरामद की गई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मंजय कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू कई साल से मवेशियों को कसाई खाना भेजने का कार्य करता था और बाहर के बदमाशों के साथ मिलकर आपराधिक घटना को अंजाम देता था। वहीं अखिलेश यादव कुछ बदमाशों के साथ घटना को अंजाम की योजना बना रहा था। दोनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष के अलावा एसआइ मिथलेश कुमार एवं पीएसआइ दिनेश कुमार पांडेय आदि शामिल थे।