परवेज़ अख्तर/सिवान:
बिते विधान सभा चुनाव में ड्यूटी कराने के बाद खर्च नहीं मिलने से क्षुब्ध आशा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को हसनपुरा प्रखंड कार्यालय पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया. आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमलोगों से विधान सभा चुनाव में मतदाताओंं को थर्मल स्क्रैनिंंग करने की ड्यूटी लगी थी. लेकिन ड्यूटी करने के बाद भी आज तक हमलोगों को खर्च नहीं मिला. जिससे आशा कार्यकर्ताओं में नराजगी व्याप्त है. बीसीएम सुनिता कुमारी द्वारा बार बार आश्वासन दिया जाता है. चुनाव के पूर्व ही आश्वासन दिया गया था. कि आपलोग चुनाव ड्यूटी किजिये जिले से आदेश आते ही खर्च मिल जायेगा. इस मामले में बीसीएम सुनिता कुमारी के फोन पर कॉल किया गया तो बात नहीं हो सकी.
बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह ने कहा कि पहले सभी आशा कार्यकर्ता थर्मल स्कैनिंग जमा करें. डीएम साहब का सख्त आदेश था. लेकिन अभी जमा नहीं हुआ. अगर शीघ्र ही जमा नहीं हुआ तो कार्रवाई की जायेगी. वहीं खर्च के बारे में उन्होंने कहा कि अभी एलौटमेंट नहीं है. आयेगा तो भुगतान किया जायेगा.विरोध प्रदर्शन करने वालों में बिंदा कुंवर, सुनीता पांडेय, सुनिता देवी, धूरपति देवी,आशा देवी, रीता देवी, बिदांती देवी, सरिता देवी,बसंती देवी,रीना देवी सहित सैकड़ों आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.