गोपालगंज के आशुतोष कुमार मिश्रा को मिली नीट में सफलता

0

गोपालगंज: जिला के भोरे प्रखंड के सिसई गांव निवासी आशुतोष कुमार मिश्रा ने नीट की परीक्षा में 720 में 638 अंक लाया है । छात्र की माता माधुरी देवी व पिता जगदीश नारायण मिश्र ने बताया कि CBSE 10 वी की परीक्षा पास करने के बाद से ही आशुतोष को मेडिकल की तैयारी करने का सपना था, और वह आकाश इंस्टीट्यूट दिल्ली का एंट्रेंस एग्जाम पास किया और दिल्ली में तैयारी करता था, आज उसने नीट का एग्जाम निकाल कर अपने सपने को साकार किया है , आज पूरे जिले व भोरे प्रखंड के सुदवर्ती ग्रामीण क्षेत्र सिसई में अपने सपने को सकार किया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस छात्र को नीट निकालने के बाद पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है, आशुतोष के पिता रिटायर्ड टीचर है , आशुतोष के माता पिता के साथ दो बड़ी बहने है , उसके पिता से बात करने पर बताए की सुरु से ही आशुतोष काफी मेधावी छात्र था, इसी साल उसने CBSE से 12 वी की परीक्षा में 94 % मार्क्स लाया था। सुरु से ही मधुर , व मेहनती था। आज सफलता के बाद पूरे परिवार में खुशी की लहर है।