थाना के सामने चाय दुकान पर ASI और मुंशी ले रहे थे घूस, निगरानी ने कर लिया गिरफ्तार

0

मधुबनी: निगरानी ब्यूरो ने एक जमादार व मुंशी को 26 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पटना से गई निगरानी ब्यूरो की टीम ने मधुबनी जिले के देवधा थाने में पदस्थापित सुभाष चंद्र राम (सहायक अवर निरीक्षक) एवं मुंशी रामप्रीत पासवान को 26 हजार रुपया घूस लेते थाना कैंपस स्थित सरकारी आवास से गिरफ्तार किया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दरअसल ऋषिकेश कुमार नामक परिवादी ने निगरानी ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराया था कि आरोपी सहायक अवर निरीक्षक एवं मुंशी एक केस में आपसी समझौता के आधार पर केस खत्म करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे थे. सत्यापन में आरोप सही पाया गया।

इसके बाद निगरानी ब्यूरो ने डीएसपी सुरेंद्र कुमार मौआर के नेतृत्व में धावा दल गठित किया जहां से एएसआई सुभाष चंद्र राम को थाना कैंपस से व चौकीदार को थाना कैंपस के समीप चाय दुकान से 26 हजार रुपया रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद दोनों अभियुक्तों को मुजफ्फरपुर निगरानी अदालत में पेश किया जाएगा।