सीवान में बैंक लूट के बाद एएसआई जितेंद्र कुमार शर्मा सस्पेंड, गश्त के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप

0
suspend

36 घंटे से अधिक समय बीतने अपराधियों की नहीं हुई गिरफ्तारी

परवेज अख्तर/सिवान: सिवान नगर थाना क्षेत्र के छपरा रोड के राजेंद्र पथ पर स्थित इंडियन बैंक में सोमवार की दोपहर 22  लाख 44 हजार 116 रुपए लूट के मामले का उद्भेदन के लिए जिला पुलिस प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है।लूट कांड का उद्भेदन करने के लिए गठित एसआईटी टीम लगातार संदिग्ध की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। हालांकि लूट के 36 से अधिक समय बीत जाने  बावजूद भी अब तक लूट कांड में सम्मिलित एक भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।सिवान नगर थाना क्षेत्र में 2 महीने के भीतर बैंकों से दो लूट के बाद जिला प्रशासन बौखलाई हुई है। इसी कड़ी में सीवान एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने कार्य में लापरवाही बरतने का आरोपी 1 पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है।लूट मामले में एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने नगर थाना के एएसआई जितेंद्र कुमार शर्मा को सस्पेंड किया है। बताया जा रहा है कि जिस दौरान अपराधी लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे उस समय एरिया के पेट्रोलिंग का एएसआई जितेंद्र कुमार शर्मा के जिम्मेदारी थी।एसपी ने बताया कि गश्त के दौरान लापरवाही का आरोप सही पाए जाने के बा दएएसआई जितेंद्र कुमार शर्मा को किया सस्पेंड कर लाइन हाजिर किया गया है। इधर शाखा प्रबंधक चंदन कुमार सिंह के फर्द बयान पर नगर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि जिस समय लूट की वारदात हुई उस समय इंडियन बैंक के सीसीटीवी कैमरे बंद थे। पुलिस आस पड़ोस के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपितों को पहचान करने में लगी है। इसके अलावे सभी बैंक कर्मियों के मोबाइल फोन से पुलिस ने सीडीआर निकाला है। बता दें कि सीडीआर के माध्यम से पुलिसिया जांच करना चाहती है कि कहीं कोई बैंक कर्मी ही अपराधियों से तो मिला नहीं है। लूट की वारदात के बाद आसपास के लोगों ने बताया कि कब लूट हुई और कब अपराधी निकलकर भागे उन्हें भनक भी नहीं लगी। बता दें कि बैंक में सुरक्षा की दृष्टि को लेकर एक भी गार्डन मुस्तैद नहीं है। इसी प्रकार नगर थाना इलाके के स्टेशन रोड स्थित गुलजार बाजार के पास उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से डेढ़ माह पूर्व 13 अप्रैल बुधवार की सुबह अपराधियों ने 26 लाख 40 हजार रुपए लूट लिए थे।