परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के शाह तकिया गांव में सोमवार की शाम कोलकाता से ट्रक चालक का शव पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। आसपास के ग्रामी स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। मृतक गांव के ही मो. अली का पुत्र आसिफ अली बताया जाता है।बताया जाता है कि मो. आसिफ कोलकाता में ट्रक चालक का काम करता था। वह 12 सितंबर की रात्रि पश्चिम बंगाल के कमरहटी जिला के खरदा मंडी में गया था। वहां जाम लगने के कारण अपनी बारी का इंतजार करते-करते ट्रक में ही सो गया था। ट्रक आगे नहीं बढ़ने के कारण वहां के लोग उससे पूछताछ करने गए तो उसे सीट पर ही मृत पाया।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाने को दी। पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। घटना की जानकारी कमरहटी में रह रहे उसके मामा के बयान पर खरदा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें लूटपाट की नीयत से चालक की गला दबाकर हत्या की आशंका जताई गई है। उसके बाद मृतक का शव सोमवार को पहुंचा। शव पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मो. आसिफ चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। उसके शादी इस वर्ष होने वाली थी। स्वजनों के अनुसार वह 22 अगस्त को कोलकाता गया हुआ था।