पुलिस कस्टडी में असम की युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत, पुलिस पर उठ रहे हैं कई सवाल

0

पटना: बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना में पुलिस कस्टडी में बंद एक 30 वर्षीय युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. युवती असम की रहने वाली बतायी जा रही है. घटना बुधवार देर शाम की है. बुधवार को प्रेम-प्रसंग में युवती और एक युवक ने उजियारपुर रेल गुमटी नंबर 44 के पास अज्ञात ट्रेन से कूद गये थे. ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार ने दोनों को हिरासत में लेकर स्थानीय अस्पताल में भरती कराया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इलाज के बाद पुलिस ने दोनों को अलग-अलग कमरे में बंद करके रखा था. पुलिस के अनुसार युवती ने कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. कमरे का दरवाजा तोड़कर युवती को बाहर निकाला गया. पुलिस के अनुसार, इलाज के बाद लड़का और लड़की के परिजनों को थाना बुलाया गया था।

इसी बीच पुलिस के अनुसार शाम में युवती ने कमरा अंदर से बंद कर लिया था. आवाज लगाने पर भी युवती ने दरवाजा नहीं खोली. कमरे का दरवाजा तोड़कर अन्दर प्रवेश किया गया तो युवती पंखे से झुल रही थी. आनन फानन में युवती को उतार कर स्वास्थ केन्द्र उजियारपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकरी पर भी सवाल उठने लगा है. आखिर थाना परिसर में इस तरह का घटना कैसे घटी. अगर घटी तो ऑन ड्यूटी पुलिस क्या कर रहे थे. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दलसिंहसराय दिनेश कुमार पांडे उजियारपुर थाना परिसर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये है. इस घटना को लेकर दलसिंहसराय डीएसपी ने कोई बयान नहीं दिया।