- जिले में 16 जनवरी 9 जगहों पर शुरू होगा कोविड टीकाकरण
- सभी टीकाकरण सत्र स्थलों पर भेजा वैक्सीन
- पूरी तरह सुरक्षित है वैक्सीन
- अफवाहों से रहें दूर, निर्भिक होकर कराएं वैक्सीनेशन
छपरा: जिले में 16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरूआत की जायेगी। इसको लेकर विभागीय स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गयी है। टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी चयनित टीकारण सत्र स्थलों पर गुरूवार को मॉक ड्रील का आयोजन किया गया। सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा के देखरेख में मॉकड्रील किया गया।
सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि ड्राई रन का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य प्रणाली में कोविड-19 टीकाकरण को रोल-आउट करने के लिए निर्धारित तंत्रों के साथ परीक्षण करना, ज़िला या प्रखंड स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन और उसके संधारण के लिए को-विन पोर्टल के उपयोग व उसके परिचालन का आकलन करना है। वैक्सीनेशन के सफल संचालन के लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन जिले के सभी वैक्सीनेशन सेंटरों का दौरा कर आवश्यक तैयारियाँ का जायजा ले रही है। ताकि वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद किसी प्रकार की कमी नहीं रहें और लोगों का सफलतापूर्वक वैक्सीनेशन किया जा सके। ड्राई रन के दौरान सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा, डीपीएम अरविन्द कुमार, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेश कुमार, यूनिसेफ एसएमसी आरती त्रिपाठी, यूएनडीपी के भीसीसीएम अंशुमान पांडेय, शक्ति कुमार के द्वारा अलग-अलग प्रखंडों में सुपरविजन किया गया।
सत्र स्थलों पर भेजा गया वैक्सीन
सारण जिले में प्रथम चरण में 21410 डोज वैक्सीन आया है। यहां से सभी चयनित सत्र स्थलों पर वैक्सीन एवं आवश्यक लॉजिस्टिक की उपलब्धता सुनिश्चित करा दी गयी है। प्रखंड स्तर पर बने कोल्ड चेन रूम में वैक्सीन को रखा जायेगा।
इन जगहों पर होगा टीकाकरण
- सदर अस्पताल ,छपरा
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दरियापुर
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दिघवारा
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गरखा
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मसरख
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनपुर
- समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एकमा
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मकेर
- अमृत हॉस्पिटल, सारण (निजी)
पूरी तरह सुरक्षित है वैक्सीन, निर्भिक होकर कराएं वैक्सीनेशन
सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया कि वैक्सीन को लेकर मन में किसी तरह का भ्रम नहीं पालें एवं अफवाहों से दूर रहें। क्योंकि, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इसलिए, निर्भिक होकर हर लोग वैक्सीनेशन कराएं। वैक्सीनेशन के दौरान सुरक्षा के हर मापदंडों का ख्याल रखा जाएगा। ताकि लोगों किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। इसके अलावा वैक्सीनेशन सेंटर पर सुरक्षा के मद्देनजर भी पुख्ता इंतजाम रहेंगे एवं कोविड-19 के गाइडलाइन का हर हाल पालन सुनिश्चित रूप से कराया जाएगा।
वैक्सीनेशन के बाद 30 मिनट तक मेडिकल टीम का रहेगा निगरानी
वैक्सीनेशन के बाद वैक्सीन लेने वाले हर व्यक्ति का वैक्सीनेशन सेंटर पर ही 30 मिनट तक निगरानी की जाएगी। इस दौरान उनके स्वास्थ्य से संबंधित हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। ताकि किसी भी प्रकार का परेशानी होने पर तुरंत आवश्यक पहल की जा सके और लोगों को किसी प्रकार का परेशानी नहीं हो। जिससे लोग पूरी उत्साह के साथ वैक्सीनेशन कराएं सकें और दूसरों को भी प्रेरित करे।
इन मानकों का करें पालन, कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर
- मास्क और सैनेटाइजर का नियमित रूप उपयोग करें।
- साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें।
- साबुन या अल्कोहल युक्त पदार्थों से हाथ धोएं।
- अनावश्यक यात्रा से परहेज करें।
- बाहरी खाना खाने से परहेज करें और बासी खाना से बिलकुल दूर रहें।
- भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।