सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत 357 गरीबों को दी सहायता राशि

0
money

परवेज अख्तर/सिवान : जिले में सतत जीविकोपार्जन योजना के अंतर्गत छह प्रखंडों में चिह्नित अत्यंत गरीब जीविका दीदियों को मदद पहुंचाने में जीविका कार्य कर रही हैं। इसके तहत गोरेयाकोठी, भगवानपुर हाट, मैरवा, गुठनी, दरौली और रघुनाथपुर में चिह्नित अत्यंत गरीब दीदियों में 534 में 357 को लॉकडाउन से उत्पन्न विकट परिस्थिति में दो हजार रुपये व मास्क दिया जा चुका है। जिला में सतत् जीविकोपार्जन योजना के अंतर्गत कुल 534 अत्यंत गरीब परिवारों का चयन ग्राम संगठन के माध्यम से किया गया है। इन सभी परिवारों से संबधित ग्राम संगठन के खाते में इनके जीविकोपार्जन व्यवसाय के लिए एलइएफ की राशि 20,000 रुपये, एलजीएएफ की राशि 7000 रुपये और एसआइएफ की राशि 10,000 रुपये जीविका राज्य इकाई और जिला परियोजना प्रबंधन राकेश कुमार नीरज के निर्देश पर भेज दिया गया, जिसमें से 357 दीदी को आपातकालीन निधि की राशि दो-दो हजार रुपये ग्राम संगठन के माध्यम से दिया गया है और बचे हुए सभी दीदी को दिया जा रहा है। साथ ही जीविका दीदी द्वारा निर्मित मास्क का वितरण नि:शुल्क किया गया और दीदी को कोरोना वायरस से बचाव के तरीके बताए गए। इस पूरे कार्यक्रम में एसजेवाई जिला नोडल सानू कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक, डीआरपी, एसी, सीसी व कैडर का सराहनीय योगदान रहा। बता दें कि जिले में करीब 21 हजार 500 समूह है। इसमें एक लाख से अधिक महिलाएं जीविका से जुड़कर विभिन्न रोजगार कर आर्थिक समृद्धि की ओर बढ़ रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali