परवेज अख्तर/सिवान : मीटर रीडिंग करने पहुंचे विद्युत सहायक अभियंता के साथ आरो प्लांट के संचालक ने दुर्व्यवहार किया। घटना को गंभीरता से लेते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता समेत कई विद्युत अभियंताओं की टीम मैरवा थाना पहुंची। इसकी शिकायत पुलिस से की गई। प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी की जा रही थी। बताते हैं कि मैरवा विद्युत सहायक अभियंता उमाशंकर कुमार विद्युत कर्मियों के साथ गुठनी मोड़ स्थित राज शीतल आरओ प्लांट जल में मीटर रीडिंग के लिए पहुंचे थे। सहायक अभियंता ने बताया कि उपभोक्ता ने मीटर तेज चलने की शिकायत की। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होता है, फिर भी लिखित शिकायत दे दें। इसको लेकर बात बढ़ गई। उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। इसकी सूचना उन्होंने कार्यपालक अभियंता को दी। सूचना मिलते ही विद्युत कार्यपालक अभियंता अंकित कुमार, जिला विद्युत राजस्व पदाधिकारी वीर छत्रसाल, सिवान विद्युत एसडीओ शिवम कुमार, विद्युत कनीय अभियंता शहरी रूपेश आनंद कुमार, शशि कुमार, राजीव कुमार समेत कई कनीय अभियंता एवं अन्य विद्युत कर्मी पहुंच गए। उन्होंने मामले की जांच की और मैरवा थाना में जाकर पुलिस से शिकायत की। सहायक अभियंता उमाशंकर कुमार ने राजू तिवारी और काजू तिवारी के विरुद्ध प्राथमिकी को आवेदन दिया।
मीटर रीडिंग के दौरान सहायक अभियंता संग दुर्व्यवहार
विज्ञापन