नौतन में कहीं नियमों का हुआ पालन तो कहीं उड़ी धज्जियां

0
social distance

परवेज अख्तर/सिवान: नौतन में प्रशासन द्वारा लॉक डाउन के नियमों का पालन कराने  हेतु प्रयासरत देखा गया. बता दें सरकार के द्वारा घोषित लॉक डाउन के नियमों का पालन कुछ सभ्य लोगों द्वारा स्वतः ही किया जा रहा है. जबकि कुछ उदंड प्रवृत्ति के लोगों की हालत यह है कि जब तक प्रशासन की फटकार या डंडा नहीं पड़े तब तक नियमों को ताक पर रखकर अपने ढर्रे पर चलते रहते हैं. ऐसा ही बुधवार को नौतन में देखने को मिला, जब ग्यारह बजे दिन में प्रशासन को देखकर कुछ लोगों को एहसास हुआ कि नियम भी कोई चीज है, जिसका पालन करना आवश्यक है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गौरतलब है कि पूरे बिहार में 5 मई से लेकर 15 मई तक पूर्णतया तालाबंदी है, जिसका असर प्रखंड मुख्यालय के आस पास के बाजारों में तो देखने को मिला. किंतु ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ दुकानदारों ने नियम की धज्जियाँ उड़ाते हुए दिन भर दुकानों को खोलकर बैठे रहे. वहीं प्रशासन भी बहुत हद तक नियमों को अमलीजामा पहनाने में लगे रहे. इस दौरान अंचलाधिकारी अतुल कुमार एवं थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार पुलिस बल के साथ बाजारों में मुस्तैद नजर आए.