सिवान : मोहर्रम के दसवीं तारीख को आज आपसी सद्भाव देखने को बहुत मिला कहीं स्टॉल लगाकर लोगों ने आखड़ा में आए प्यासे को पानी पिलाया तो कहीं उनके साथ मिलजुलकर आखड़े में शामिल होकर उनको मुबारकबाद दी मोहर्रम में कर्बला में शहीद हसन और हुसैन को याद किया जाता है जिनकी मातम के तौर पर यह जुलूस निकालकर उस दिन को याद किया जाता है आज जुलूस में हजारों की तादाद में लोग उपस्थित रहे मुख्य रूप से जुलूस तिरबिरवां सादुल्लापुर मठिया जंगलिया छपिया चौराव हजियापुर दरगाह इन जगहों से काफी तादाद में या अली या हुसैन का नारा लगाते हुए शहर में हर गली हर कोने तक पहुंचे एक और चीज देखने को मिला लोगों में काफी उत्साह था हरे रंग के कपड़े अपने बदन में टी-शर्ट बनाकर पहने हुए दिखे जिस टीशर्ट पर या अली या हुसैन हिंदुस्तान ज़िंदाबाद लिखा हुआ था या अली या हुसैन नारों को सैकड़ों लोगों नारे लगाते हुए जुलूस में शामिल हुए आपसी भाईचारा का यह त्यौहार मोहर्रम की दसवीं तारीख को खत्म हो गया हर गली हर मोहल्ले से ताजिया सीपर बनाकर निकाला गया था अपना अपना उपस्तिथि दर्ज कराया गया !
मुहर्रम के मौके पर स्टॉल लगाकर लोगों ने आखडा में आए प्यासे को पानी पिलाया
विज्ञापन