मुफ्स्सिल थाना क्षेत्र के टड़वा की है घटना, शराबी ने एक ठेला दुकानदार से कर रहा था मारपीट
आरोपी का चचेरे भाई पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के मुफ्स्सिल थाना क्षेत्र के टड़वा गांव समीप विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस ने शराब के नशे में धुत दो चचेरे भाईयों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. पहले दोनों पुलिस से उलझते हुये हाथापाई शुरू कर दी. इसके बाद उनके पास मौजूद राइफल छिनने का प्रयास किया. इसी बीच एक आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गया. वहीं दूसरा उसका चचेरा भाई भागने में सफल हो गया. पुलिस उसकी गिरफ्तरी के लिए छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष रामविचार राम ने बताया कि मंगलवार की देर शाम टड़वा गांव समीप दो शराबी किसी युवक से झगड़ा कर रहे है. इसकी सूचना मिलते पुलिस बल को मौके पर भेजा गया. पुलिस को देखते ही दोनों शराबी हो-हल्ला व हंगामा करते पुलिस से उलझ गये. इसके बाद हाथापाई करते हुये पुलिस से हथियार छीनने का प्रयास करने लगे. मौके पर देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद पुलिस ने काफी मशक्कत से एक शराबी को पकड़ कर थाने लायी. जबिक दूसरा भागने में सफल हो गया. इधर पूछताछ में शराबी ने अपना नाम बहारान यादव उर्फ जितेंद्र टड़वा गांव का निवासी बताया जा रहा है. वहीं दूसरा शराबी भाई उपेंद्र यादव पुलिस को देख कर मौके का फायदा उठा कर फरार हो गया. पुलिस उसकी गिरफ्तारी में भी जगह-जगह छापेमारी कर रही है. इधर गिरफ्तार बहारन यादव को पुलिस पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.