सिवान में पुलिस दल पर हमला कर आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को किया जख्मी, छापेमारी जारी

0

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
मुफस्सिल थाना के लखराव गांव में बुधवार की सुबह पुलिस दल पर हमला कर दो पुलिस पदाधिकारियों सहित लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को जख्मी कर दिया.शेष पुलिसकर्मियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुफस्सिल थाने की पुलिस पुनः दल बल के साथ लाखराव गांव पहुंची तथा शराबी राजकुमार यादव को ग्रामीणों के सहयोग से गिरफ्तार कर थाने लाई.गंभीर रूप से जख्मी दो पुलिस पदाधिकारियों एवं डायल 112 के चालक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर रूप से जख्मी मुफस्सिल थाने के एसआई जय श्री प्रसाद सिंह, एएसआई प्रमोद कुमार सिंह एवं 112 के चालक सैप जवान संतोष प्रसाद का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. कंट्रोल से सूचना मिली की मुफस्सिल थाने के लखराव गांव में नशे की हालत में एक पिता अपने पुत्र के साथ मारपीट कर रहा है. सूचना मिलते ही 112 का चालक दो कॉन्स्टेबल शबनम कुमारी एवं कुमारी सुप्रिया गौतम के साथ लखराव गांव पहुंचा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चालक ने बताया कि कुछ दूरी पर गाड़ी खड़ा करके जब वह दोनों कांस्टेबल के साथ मारपीट की घटना के समीप पहुंचा तभी नशे की हालत में राजकुमार यादव ने डंडे से उसके सिर पर वार कर दिया. राजकुमार यादव के जख्मी होने के बाद दोनों महिला कांस्टेबलों ने किसी व्यक्ति के घर में छुप कर अपनी जान बचाई. जख्मी होने के बाद चालक संतोष प्रसाद ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाने को देते हुए मदद की गुहार लगाई. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने के एसआई जय श्री प्रसाद सिंह एवं एएसआई प्रमोद कुमार सिंह दो वाहनों से दल बल के साथ लखराव पहुंचे. दोनों पुलिस पदाधिकारी गाड़ी कुछ दूरी पर खड़ी कर पैदल घटनास्थल की ओर आगे बढ़े. इसी दौरान शराबी राजकुमार यादव ने एएसआई प्रमोद कुमार सिंह पर डंडे से हमला बोलकर सिर फोड़ दिया. उसके बाद राजकुमार यादव पुलिस दल के पदाधिकारियों पर ईट पत्थर चलाने लगा.पथराव में एसआई जय श्री प्रसाद सिंह सहित कुछ जवान जख्मी हो गए. सभी लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई.