शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

0

पटना: राजधानी पटना में पुलिस की टीम पर ग्रामीणों के हमले का मामला सामने आया है। शराब की खबर मिलने के बाद पुलिस की टीम रेड मारने के लिए रुपसपुर पहुंची थी। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया। जिसमें कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह घटना पटना के रुपसपुर थाना का है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं पुलिस ने इस मामले में महिला सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर उत्पाद विभाग की टीम ने रूपसपुर थाना के रुकनपुरा मुसहरी में अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इस छापेमारी से शराब चुराने वाले लोगों के बीच हड़कंप मच गया और वह सभी एकजुट होकर अचानक पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।

इससे पहले पुलिस कुछ समझ पाते शराब कारोबारियों ने पुलिस को चारों तरफ से घेर कर जमकर पथराव किया। इस पथराव में कई पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए। कई पुलिसकर्मियों ने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाई।