परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के सराय ओपी क्षेत्र के गोसाई छपरा बाजार में मंगलवार की देर शाम गश्त में निकले ओपी प्रभारी गोपाल पांडेय समेत गश्त दल पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान शरारती तत्वों ने उनकी गाड़ी के शीशा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
बाद में जब मुख्यालय से फोर्स गई तो शरारती तत्व वहां से भाग खड़े हुए। मामले में पुलिस शरारती तत्वों की पहचान में जुटी है।बताया जाता है कि एक बाइक पर तीन युवक गोसाईं छपरा गांव से आ रहे थे। पुलिस को देख बाइक को घूमा भागने के दौरान गिर पड़े। बाइक सवार वैशाखी के थे। स्थानीय ग्रामीणों ने समझा कि वह युवक गांव के ही हैं यह सोच ग्रामीण गश्त कर रही पुलिस से उलझ गए। पुलिस व ग्रामीणों में कहा सुनी हो गई।
कुछ लोगों द्वारा घटना के फोटो एवं वीडियो भी बनाया गया तथा चालक से मारपीट भी की गई। लोगों ने पुलिस जीप के शीशा को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूत्रों के अनुसार ओपी प्रभारी से धक्कामुक्की भी की गई। गश्त दल की संख्या चार थी और ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में थे। ओपी प्रभारी गोपाल पांडेय ने बताया कि मामले में शरारती तत्वों की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।