चार पहिया से लेकर दो पहिया वाहनों की लगी बोली
✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
जिले में शराब के साथ जब्त किये गये 223 वाहनों की डाकबंगला रोड स्थित मद्य निषेध कार्यालय में नीलामी हुई। नीलामी में चार पहिया से लेकर दो पहिया वाहनों की बोली लगी। इसको लेकर काफी संख्या में लोगों की भीड़ रही। सुरक्षा को लेकर काफी संख्या में पुलिस जवान भी तैनात किए गए थे। उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन की देख-रेख में देर शाम तक नीलामी की प्रक्रिया चलती रही। इससे पहले भी शराब मामले में जब्त वाहनों की नीलामी हो चुकी है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि 223 के करीब वाहनों की नीलामी हुई।
इसमें बाइक, स्काॅर्पियो, बोलेरो समेत विभिन्न प्रकार के वाहन शामिल हैं। इन वाहनों से विभाग को बीस लाख 52 हजार 150 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई है। बताया कि उत्पाद विभाग एवं पुलिस के द्वारा शराब के साथ वाहनों को जब्त किया गया था। बीते दिनों उत्पाद विभाग द्वारा छोटे और बड़े वाहनों के नीलामी करने के लिए इश्तेहार निकाला गया था।सभी वाहनों के लिए सैकड़ों आवेदन आए थे।