सिवान में शराब में जब्त 43 वाहनों की हुई नीलामी

0
  • 64 वाहनों में 56 वाहनों की होनी थी नीलामी
  • 8 वाहनों पर पड़े थे एक-एक आवेदन

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में शराब के साथ जब्त किये गये 56 वाहनों की शनिवार को जिला परिषद के सभागार में नीलामी हुई। नीलामी में चार पहिया से लेकर दो पहिया वाहनों की बोली लगी। इसको लेकर काफी संख्या में लोगों की भीड़ रही। सुरक्षा को लेकर काफी संख्या में पुलिस जवान भी तैनात किए गए थे। उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन की देख-रेख में इंस्पेक्टर समरजीत सिंह के नेतृत्व में देर शाम तक नीलामी की प्रक्रिया चलती रही। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शनिवार को 64 वाहनों में से 56 वाहनों की नीलामी होनी थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसमें बाइक, स्काॅर्पियो, बोलेरो समेत विभिन्न प्रकार के वाहन शामिल हैं। आवेदकों से वाहनों की निर्धारित न्यूनतम मूल्य की 10 फीसद राशि अग्रधन के साथ उत्पाद कार्यालय में जमा कराया गया था। देर शाम तक 43 वाहनों का नीलामी की प्रकिया पूरी हो चूकी थी। बताया कि आठ वाहनों पर एक-एक आवेदन पड़ा था इस कारण उसकी नीलामी नहीं हुई। बता दें कि इससे पहले भी शराब मामले में जब्त वाहनों की नीलामी हो चुकी है।