परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिला मुख्यालय स्थित श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के भवन में रविवार को हिन्दुस्तान के दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। राजदेव रंजन के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की गई। श्रद्धांजलि सभा में सांसद ओमप्रकाश यादव ने श्रमजीवी भवन के उपरी तल्ले पर राजदेव रंजन की स्मृति में सभागार निर्माण के लिए पंद्रह लाख रुपये देने की घोषणा की। शहर के गोपालगंज मोड़ पर राजदेव की स्मृति में उनकी प्रतिमा लगाने का सुझाव देते हुए सांसद ने इसके लिए मीडियाकर्मियों से पहल करने को कहा, ताकि आने वाली पीढ़ी इससे सीख ले सके। राजदेव रंजन को जुझारु व कर्तव्यनिष्ठ पत्रकार बताते हुए सांसद ने कहा कि कलम व लेखनी के धनी थे। दिवंगत पत्रकार की पत्नी आशा रंजन ने अपने पति को याद करते हुए कहा कि जब-तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा संघर्ष करती रहेंगी। बीजेपी सहकारिता मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. अभिमन्यु सिंह ने राजदेव रंजन के साहस व दृढ़ता की चर्चा की। बीजेपी नेता राहुल तिवारी ने कहा कि हिन्दुस्तान कार्यालय में खुद पर हुए हमले के बावजूद राजदेव डरे नहीं। राजदेव रंजन की हत्या को सुधीर जायसवाल ने समाज को दहला ने वाली घटना बताया। बीजेपी नेत्री रंजना श्रीवास्तव ने कहा कि राजदेव रंजन की पत्नी को देख नहीं लगता कि महिलाएं कभी कमजोर हो सकती हैं। रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह ने राजदेव रंजन की हत्या से सीवान के शर्मसार होने की बात कही। बीजेपी के धनंजय सिंह ने कहा कि राजदेव रंजन कलम के ईमानदार सिपाही थे। तंगइनायतपुरी ने राजदेव रंजन को मन व हृदय से भी पत्रकार बताया। डॉ. के. एहतेशाम अहमद ने दिवंगत पत्रकार के साथ अपने बीस वर्षों के संबंधों की चर्चा करते हुए कहा कि उनकी पत्नी को लचर व्यवस्था के कारण आज भी न्याय पाने के लिए भटकना पड़ रहा है। प्रो. एसरार अहमद ने कहा कि राजदेव आज नहीं होकर भी अपने कार्यों की बदौलत सभी के बीच जिंदा हैं। श्रद्धांजलि सभा में राजीव रंजन राजू, ने भी अपनी बातें रखी। संचालन डॉ. केडी रंजन ने किया। डाक अधीक्षक सुरेश गिरि, टाउन इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह, समाजसेवी विकास कुमार सिंह उर्फ जीशु सिंह, बीजेपी नेता अनुरंजन मिश्र, पंकज श्रीवास्तव, प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के कर्मी मौजूद थे।
हकाम में भी श्रद्धांजलि सभा
शहर से सटे स्व. राजदेव रंजन के पैतृक गांव हकाम में भी श्रद्धाजंलि सभा आयोजित की गई। रामदेव विचार मंच के अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, अलसउद अहमद, शैलेन्द्र चौबे, रमेश यादव, हैप्पी यादव, राधा चौधरी, राहुल कुमार के साथ ही आशा रंजन ने तैलचित्र पर पुष्प चढ़ाया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]