अवध बिहारी चौधरी बने विधानसभा के स्पीकर, आसन तक ले गए नीतीश और विजय कुमार सिन्हा

0

पटनाः आरजेडी के वरिष्ठ नेता अवध बिहारी चौधरी ने गुरुवार को विधानसभा स्पीकर पद के लिए नामांकन किया था और अब वो निर्विरोध चुन लिए गए हैं. शुक्रवार को अवध बिहारी चौधरी अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा उन्हें आसन तक ले गए.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा- “मैं किसान हूं और किसानों की समस्या उठाता रहा हूं. मैं राजेंद्र बाबू की धरती से आता हूं. मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मैं लालू प्रसाद यादव जी का करीबी हूं. मुझे संघर्ष करने की शक्ति मिलती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास श्रीकृष्ण सिंह की तरह कुशलता है.” मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में अवध बिहार चौधरी का स्वागत किया. कहा कि पुराना अनुभव है सबको उसका लाभ मिलेगा. चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष.

आशा भरी निगाह से देख रही जनता

विजय कुमार सिन्हा ने इस मौके पर सदन में अवध बिहारी चौधरी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आप डॉक्टर राजेंद्र बाबू की धरती सीवान की पवित्र माटी से आप बहुत सारे अनुभव को लेकर आए हैं. सीवान की माटी के अनुभव को आप जरूर इस सदन के अंदर साकार करेंगे. बिहार की सांस्कृतिक विरासत जो ठहर गई है उसे भी बढ़ाने आपकी भूमिका होगा. क्योंकि बिहार की 13 करोड़ जनता आशा भरी निगाह से देख रही है.

बता दें कि विजय कुमार सिन्हा को विपक्ष के नेता के तौर पर मान्यता दी गई है. कार्रवाई शुरू होते ही बीजेपी नेता हंगामा करने लगे. बीजेपी के सभी विधायक वेल में आ गए और हंगामा करने लगे. इसके बाद बीजेपी के नेता वॉक आउट करते हुए सदन से बाहर निकल गए.