मंडल कारा में महिला कैदियों को ले जागरूकता शिविर

0

परवेज अख्तर/सिवान : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में गुरुवार को मंडल कारा में सनसीमित महिला कैदियों एवं बच्चों को विधिक अधिकार हेतु जागरूकता शिविर का 10 दिवसीय कार्यक्रम गुरुवार को आरंभ किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला कैदियों एवं बच्चों को उनके जेल के अंदर रहने के बावजूद भी कानूनी अधिकार को देना और उन्हें सजक करना था। इस अवसर पर मंडल कारा अधीक्षक राकेश कुमार ने प्राधिकार द्वारा निर्देशित बातों की आरंभिक जानकारी दी। परियोजना प्रबंधक महिला हेल्पलाइन श्वेता कुमारी ने महिलाओं को कानूनी अधिकार का उपयोग किस तरह करें इस पर चर्चा की। उन्होंने उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकार के प्रति हर जगह सचेत रहना होगा तथा इस तरह के आयोजनों के माध्यम से जानकारी हासिल करनी होगी। यह 10 दिवसीय कार्यक्रम निश्चित तिथि पर चलेगा तथा महिलाएं हर तरह के प्रश्नों का जवाब पाकर अपने कानूनी अधिकार को हासिल कर सकती हैं। परफेक्ट विजन गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। सहायक कार्यक्रम प्रबंधक रमेश कुमार एवं डॉ. मिताली ने भी इस अवसर पर अपने व्याख्यान दिए। विधिक सेल की महिला अधिवक्ता राजकुमारी देवी,शशि प्रभा, परफेक्ट विजन के मनोज मिश्र ने भी महिला कैदियों को विधिसम्मत जानकारी उपलब्ध कराई। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई के विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी रवि प्रकाश, विधिक सेवा प्राधिकार के पेशकार अतुल कुमार,दीपक मिश्र एवं अन्य उपस्थित थे।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali