जीरादेई में मानव श्रृंखला के लिए जागरूकता अभियान

0
manav srinkhala

परवेज अख्तर/सिवान:- जल जीवन और हरियाली, नाश मुक्ति,बाल विवाह समाप्ति एवं दहेज उन्मूलन के समर्थन में 19जनवरी को आयोजित की जाने वाली मानव श्रृंखला के लिए प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान का आयोजन शुक्रबार को प्रखण्ड के महेन्द्र उच्च विद्यालय सह राजकीय इंटर कालेज के प्रांगण में किया गया। सबसे कार्यक्रम की शुरुवात दिप प्रज्वलित करके किया गया। जिसमें जीरादेई प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी शुनिल कुमार गौंड,अंचलाधिकारी अनुज कुमार,चिकित्सा प्रखण्ड पदाधिकारी के के मिश्रा, कृषि पदाधिकारी रामानुजम,पीओ प्रदीप कुमार,मुखिया कलिंदर सिंह ने सयुक्तरूप से दिप प्रज्वलित किया। प्रखण्ड बिकाश पदाधिकारी जीरादेई ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नशा मुक्ति अभियान को पूरी तरह से सफल बनाया गया है उसी तरह जन जीवन हरियाली के तहत अपने आस-पास के वातावरण को स्वक्ष और और साफ सुथरा बना कर मानव जीवन मे हो रहे अनेक प्रकार के बीमारियों को भागना है। अंचलाधिकारी अनुज कुमार ने बाल विवाह और दहेज उन्मूलन पर बताया कि अपने प्रखण्ड,राज्य और देश का बिकाश तभी संभव है जब महिलायों को बराबर की भगीदार बनाया जाय।उन्हें पढ़ने ,समझने और अपने शरीर के साथ मानसिक रूप से विकशित होने का मौका प्रदान करना होगा। इसके लिए समाज मे मौजूद दहेज कुप्रथा और बाल विवाह जैसे भयंकर बीमारी को समाप्त करना होगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि समन्वयक चंद्रप्रकाश मिश्रा ने किया। सीवान से आई कला जथ्था की टीम ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक से सभी लोगों को मुग्ध किया। तथा अपने गीत संगीत के माध्यम से आगामी19 जनवरी को मानव शृंखला बनाकर सरकार की इन सभी महत्वकांक्षी योजना को जन-जन तक पहुँचाना है। मौके पर जेडीयू नेता लालबाबू प्रसाद,मुखिया किरण देवी,रामपुकार चौहान,प्रेमा देवी,सुधांशु कुमार,अश्वनी जी,सुरेंदर मांझी,आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, बी ड़ी सी अनिल सिंह,अभिमन्यु सिंह,बिट्टू कुमारी के साथ सभी आंगनबाड़ी सेविका,सहायक,प्रविक्षिक,आशा कार्यकर्ता के साथ हजारों के संख्या में लोग मौजूद रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali