परवेज अख्तर/सिवान : पर्व त्योहार के अवसर पर ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए जीआरपी व आरपीएफ सतर्क है। जंक्शन पर जीआरपी द्वारा यात्री सुरक्षा को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ट्रेनों में महानगरों से अपने घर आ रहे यात्रियों के साथ कोई अनहोनी न हो इसके लिए स्पेशल एस्कार्ट तैनात किए गए हैं। रेल एसपी के निर्देश पर जीआरपी द्वारा जंक्शन पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मकसद है कि ट्रेन में कोई भी यात्री नशाखुरानी का शिकार न हो। इसी कड़ी में मंगलवार को जंक्शन पर जीआरपी प्रभारी नंद किशोर सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इस अभियान में महिला सिपाही व जवानों को शामिल किया गया था। प्रभारी नंद किशोर सिंह ने बताया कि जागरूकता अभियान के तहत यात्रियों को जागरूक किया गया। यात्रियों के बीच नशाखुरानी से बचाव से संबंधित हैंडबिल का भी वितरण किया गया। अभियान के तहत यात्रियों से अपील की गई कि ये यात्रा करते समय किसी भी व्यक्ति द्वारा दिये गये पदार्थ को न खाएं। ट्रेन या स्टेशन पर पड़े लावारिस वस्तु को देख शीघ्र ही पुलिस को सूचित करें।
नशाखुरानी गिरोह से सतर्कता को जीआरपी ने चलाया जागरूकता अभियान
विज्ञापन