परवेज अख्तर/सिवान: राजस्व कर्मचारी कृष्णा प्रसाद गुप्ता सशस्त्र बल के साथ प्रखंड के विभिन्न चौक-चौराहों पर भ्रमण कर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया। उसने कहा कि इस महामारी से बचने के लिए लोगों को सरकार के आदेश का पालन करना होगा। उन्होंने लोगों को हमेशा मास्क का उपयोग करने, शारीरिक दूरी का पालन करने, साफ-सफाई पर ध्यान देने तथा भीड़भाड़ से बचने की सलाह दी। उन्होंने बताया बिना मास्क के बाइक चालकों से चालान भी काटा जा रहा है।
विज्ञापन
		
  
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














