​बाबा हाजी हसरत अली शाह का 30वां उर्स मना​

0

परवेज अख्तर/​बड़हरिया(सिवान) : जिले के बड़हरिया-प्रखंड के सुल्तान पकड़ी गांव स्थित हाजी हसरत अली शाह वारसी का उनके मजार पर बुधवार की रात उनका 30वां उर्स धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जायरीनों और अकीदतमंदों ने हाजी हसरत अली शाह वारसी के मजार पर चादरपोशी किया और फातिया एवं नेयाज कर मन्नतें मांगी। बुधवार की देर रात तक यह मजार इबादत गाह में तब्दील रहा। विदित हो कि हजरत हाजी हसरत अली शाह वारसी कोलकाता से आए। हाजी हसरत अली शाह वारसी के उर्स के मौके पर प्रतिवर्ष कोलकाता से सैकड़ों की संख्या में वरसिया सिलसिले के अकीदतमंद एवं उनके मुरीद प्रखंड के पकड़ी सुल्तान स्थित मजार पर आते हैं व रातभर सूफी गायकी, नातिया कलाम, मनकतब, कव्वाली आदि का दौर चलता रहा। बुधवार की रात में भी कोलकाता और देवा शरीफ़ से आए हाजी हसरत अली शाह वारसी के मुरीदों ने समा-ए-महफिल सजाई। सूफियाना कलामों का यह दौर चार बजे भोर तक चला। इस दौरान आयोजित कव्वाली कार्यक्रम में श्रोताओं ने खूब लुत्फ उठाया।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali