✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
गोरेयाकोठी के कर्णपुरा पंचायत अंतर्गत श्री नगर दलित बस्ती में डॉ.रामायण राम और चाचोपाली में जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रखण्ड अध्यक्ष नरेन्द्र राम के आवास पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 132 वीं जयंती के शुभअवसर पर, बाबा साहब के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब की जयंती।इस कार्यक्रम को जदयू राज्य परिषद सदस्य निकेश चन्द्र तिवारी एवं डॉ० रामायण राम ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया।इस अवसर पर जदयू नेता ने कहा कि,बाबा साहब,समाज के उन हर एक तबके के लोगों के उत्थान हेतु जीवन पर्यन्त लगे रहे, जो समाज के मुख्यधारा से बाहर थे।बाबा साहब के योगदान को देश कभी भूल नहीं सकता। बाबा साहब एवं व्यक्ति नहीं, बल्कि विचारधारा थे।उन्होंने जोर देकर कहा कि,आज जिस तरह बाबा साहब द्वारा रचित संविधान के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास हो रहा है,हमारे नेता मा. मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी विरोधियों के इस मंसूबे को कभी पूरा नहीं देंगे।सही मायने में आज के जमाने में नीतीश जी ही बाबा साहब के प्रतिबिंब हैं और उनके आदर्शों,उनके विचारों को आगे बढ़ाने का काम पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कर रहे हैं।
आज जरूरत है समाज के हर एक तबके के लोगों को कि आगे आएं और बाबा साहब के सपनों के समाज स्थापित करने में अपना योगदान दें और इसे अमलीजामा पहनाने वाले व्यक्ति का भरपूर सहयोग करें।माल्यार्पण करने वालों में स्थानीय पंचायत समिति सदस्य एवं जदयू नेता कृष्णा कुमार,जदयू जिला सचिव अशोक पटेल, शिब्बू सिंह,जदयू नेता कुमार आनन्द उर्फ मुन्ना शर्मा, बृजकिशोर राम,विनोद राम, नौरंगी मांझी,धनोज राम,जितेंद्र राम, पिंकू राम,रुपेश कुमार, सत्येंद्र राम,बसंत कुमार,बृजेश कुमार,जैनेन्द्र कुमार,मुकेश कुमार,अमन कुमार, हरिचरण राम,अभिनाश कुमार,राहुल कुमार,बिकास कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे।