सीवान में शादी समारोह के दौरान मामूली विवाद में बाबू जान मंसूरी की चाकू गोदकर हत्या

0
  • हत्या में प्रयुक्त चाकू को बरामद करते हुए आरोपी को किया गया गिरफ्तार
  • एसपी शैलेश कुमार सिन्हा के दिशा निर्देश के आलोक में पुलिस को मिली तुरंत सफलता
  • गिरफ्तार युवक का है कई आपराधिक इतिहास

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जफरा गांव में सोमवार की देर रात शादी समाराहे में मामूली विवाद को लेकर एक युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक थाना क्षेत्र के जाफरा गांव निवासी इमामुद्दीन मंसूरी का पुत्र बाबूजान मंसूरी है। घटना की सूचना मिलते ही थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। मामले में पुलिस ने कांड में शामिल एक आरोपित समरेश साह को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में मृतक के पिता इमामुद्दीन मंसूरी ने बताया कि सोमवार की रात पड़ोसी सुदामा साह के पुत्री की बरात आई थी। वहीं पड़ोस में रहने वाले समरेश साह द्वारा घर के आगे रास्ते में ईंट से कुछ भाग घेर दिया गया है। इस कारण बरात में आई कोई भी गाड़ी दुल्हन के घर तक नहीं जा पा रही थी। दुल्हे की गाड़ी को दरवाजा तक ले जाने के लिए ईंट से घेरे गए भाग काे तोड़ने की बात की जा रही थी। इसी बात को लेकर मेरे पुत्र बाबूजान मंसूरी व समरेश साह के बीच गाली गलौज व हाथापाई हो गई। वहां उपस्थित लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ व किसी तरह दुल्हे को दरवाजे तक पहुंचाया गया। शादी की कुछ रस्म अदा होने के बाद बरात के ठहराव स्थान सामुदायिक भवन में बरनेत की रस्म करने के लिए मेरा पुत्र लड़की पक्ष के लोगों के साथ गया था। रस्म अदायगी के 15 मिनट बाद गांव के ही एक लड़के ने बताया कि मेरे पुत्र बाबूजान को किसी ने पेट में चाकू मार दिया है और वह सामुदायिक भवन के पास घायल पड़ा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही हमलोग पहुंचे तो पाया कि बाबूजान खून से लथपथ पड़ा हुआ था।आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मृतक के पिता के बयान पर मामला दर्ज करते हुए समरेश साह सहित तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हत्या में प्रयुक्त चाकू को बरामद करते हुए आरोपी को किया गया है गिरफ्तार :

एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा नेे बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना का उद्भेदन कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त चाकू को घटनास्थल के समीप बांसवाड़ी से बरामद करते हुए आरोपित समरेश साह को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार युवक आपराधिक प्रवृति का है व पूर्व में भी वह शराब मामले के दो कांडाें तथा मारपीट कर जख्मी करने की एक कांड में संलिप्त रहा है व जेल भी जा चुका है। पुलिस अन्य बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है।