बड़हरिया: जमीन के विवाद में हुई मारपीट में 13 को जेल

0
  • ग्रामीणों ने गांव के बाहर से आए लोगों को बनाया बंधक
  • एक पक्ष ने बीस को व दूसरे ने तीन को किया नामजद

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सावना गांव में बुधवार की देर शाम को जमीन के विवाद में हुई मारपीट में शामिल तेरह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सावना के लक्ष्मण भगत व नायक कुशवाहा के परिजनों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार को जमीन कब्जे को लेकर नायक कुशवाहा के पुत्र और माले नेता अशोक कुमार कुशवाहा कुछ बाहरी लोगों को रसोइया संघ की बैठक के नाम पर बुला लिया। इसके बाद नायक कुशवाहा के परिजनों ने जमीन पर कब्जा करने के लिए अपने समर्थकों के साथ धावा बोल दिया। उस समय लक्ष्मण कुशवाहा के घर वाले धान का बोझा बांध रहे थे। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें चन्दन कुशवाहा व उसकी पत्नी सरिता देवी सहित अन्य लोग घायल हो गए। इस घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आक्रोशित ग्रामीणों ने बोलेरो को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं बाहर से आये महिला और पुरुषों को बंधक बना लिया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, एसआई राजेश कुमार, एएसआई शैलेन्द्र राय, शैलेश सिंह, सैयद मो. हसन, फारूक अंसारी व राजकुमार कश्यप दलबल के साथ पांच वाहनों से सावना गांव पहुंच गए। पुलिस ने बैठक के नाम पर बुलाई गई रसोइयों को हिरासत में लिया है। पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। वहीं अशोक कुशवाहा, दिनेश कुमार, रमाकांत प्रसाद, ग्यासुद्दीन शाह सहित 13 लोगों को जेल भेज दिया गया। चंदन कुशवाहा की पत्नी सरिता देवी अवधेश कुशवाहा, दिनेश कुमार, रमाकांत प्रसाद, दिलीप कुमार सहित बीस लोगों को नामजद किया है। जबकि अशोक कुमार कुशवाहा ने सावना के लक्षमण भगत के पुत्र चंदन कुशवाहा, रंजन कुशवाहा और पवरिया कुशवाहा को नामजद किया है।