परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या पांच में वार्ड पार्षद पद के लिए चुनाव में 59.19 प्रतिशत मतदान हुआ। यह जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने बताया कि मतदान कड़ी चौकसी व सुरक्षा के बीच हुआ। शांतिपूर्ण मतदान कराने में सभी कर्मियों एवं मतदाताओं का पूरा सहयोग रहा। इसके साथ ही एक पद के लिए पांच प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में बंद हो गया जिनके भाग्य का फैसला 11 जून को सिवान डायट में होगा। उन्होंने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस पदाधिकारी व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहे।
उन्होंने बताया कि मतदान सुबह सात बजे से आरंभ हुआ जो शाम पांच बजे तक चला। उन्होंने बताया कि पूर्वाह्न नौ बजे 13 प्रतिशत, पूर्वाह्न 11 बजे तक 20 प्रतिशत, अपराह्न एक बजे तक 27 प्रतिशत, अपराह्न तीन बजे तक 40 प्रतिशत तथा अपराह्न पांच बजे तक 59.19 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के दौरान पुरुषों के अलावा महिलाओं की भी अधिक भागीदारी देखी गई। ज्ञात हो कि वार्ड पांच में कुल 870 मतदाता थे। इसमें 263 महिला तथा 252 पुरुष कुल 515 मतदान हुआ।